पाकिस्तान : सुप्रीम कोर्ट ने दिया होली तक हिंदू मंदिर के दोबारा निर्माण का आदेश

By: Ankur Wed, 10 Feb 2021 6:23:43

पाकिस्तान : सुप्रीम कोर्ट ने दिया होली तक हिंदू मंदिर के दोबारा निर्माण का आदेश

पाकिस्तान में बीते कुछ समय पहले खैबर-पख्तूनवा पप्रान्त में उन्मादी भीड़ द्वारा हिंदू मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया था जिसपर कारवाई करते हुए कई गिरफ्तारियां हुई थी और अधिकारियों को सस्पेंड भी किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने खैबर-पख्तूनवा प्रांतीय सरकार को इस मंदिर को फिर से बनाने का आदेश भी दिया था। लेकिन अब कहा गया हैं कि 28 मार्च को होली के त्यौहार तक मंदिर का दोबारा निर्माण पूरा करने और इसके लिए विस्तृत समयसीमा भी अदालत में दाखिल करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट सोमवार को दोबारा सुनवाई करेगा।

खैबर-पख्तूनवा के कराक जिले के टेरी गांव में कट्टरपंथी पार्टी जमीयत उलमा-ए-इस्लाम (फजल उर रहमान गुट) के सदस्यों की उन्मादी भीड़ ने दिसंबर में प्रहलादपुरी मंदिर जलाकर ध्वस्त कर दिया था। इस घटना की बड़े पैमाने पर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के नेताओं ने आलोचना की थी। इसके चलते ही पिछले महीने हाईकोर्ट ने मंदिर के पुनर्निर्माण का आदेश दिया था। हाईकोर्ट ने प्रांतीय सरकार को मंदिर जलाने वालों से ही निर्माण की लागत वसूलने का भी निर्देश दिया था।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस गुलजार अहमद की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई शुरू की। सुनवाई के दौरान जस्टिस गुलजार ने इस मामले में किसी की गिरफ्तारी या रिकवरी किए जाने की जानकारी मांगी। इवेक्यू ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड के वकील इकराम चौधरी ने किसी तरह की रिकवरी नहीं होने, लेकिन सरकार की तरफ से 3.04 करोड़ रुपये मंजूर करने की जानकारी पीठ को दी। इस पर जस्टिस गुलजार ने सोमवार को इवेक्यू ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड के चेयरमैन को विस्तृत रिपोर्ट के साथ पेश होने का समन जारी करने का आदेश दिया।

ये भी पढ़े :

# कोरोना वैक्सीन को लेकर ईरान के मुस्लिम धर्मगुरु का बेतुका बयान, कहा- टीके से समलैंगिक बन गए लोग

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com